खास खबर

गाँधी शास्त्री जयंती पर मंडलायुक्त द्वारा सी एच सी की ए एन एम रिंकी सम्मानित

हरदोई (अम्बरीष कुमार सक्सेना) स्वास्थ्य के क्षेत्र में
अच्छे कार्य व योगदान के लिए, एएनएम रिंकी,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहबाद को,लखनऊ मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब द्वारा लखनऊ में स्वास्थ्य सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया।
यह जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ प्रवीण कुमार दीक्षित ने बताया कि पूरे जनपद हरदोई में सभी एएनएम के कार्यों की समीक्षा में रिंकी का कार्य सबसे अच्छा था, ये समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद के लिए गौरव की बात है।
यहाँ उल्लेखनीय है कि डॉ प्रवीण कुमार दीक्षित के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में शाहाबाद का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निरंतर प्रगति पर है। समय समय पर चलने स्वास्थ्य सेवा अभियानों में भी सी एच सी शाहाबाद ने अच्छा रिकॉर्ड कायम किया है। उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सी एच सी शाहाबाद की चौतरफा तारीफ हो रही है।