सूरजपुर
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आहूत बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों के युक्तियुक्त करण पर राजनीतिक दलों से पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने आज कई प्रस्ताव दिए नगर पालिका सूरजपुर के अध्यक्ष केके अग्रवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष थलेश्वर साहू, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल अज्जू एवं विधायक प्रतिनिधि प्रवेश गोयल ने भी नगर पालिका क्षेत्र के 18 वार्डों में मतदान केंद्रों की संख्या 15 से बढ़ाकर 18 करने का प्रस्ताव रखा है। नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल ने 18 वार्डों में 18 मतदान केंद्र का विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि कई मतदान केंद्र ऐसे हैं जो मतदाताओं से 2 किलोमीटर की दूरी पर है तथा एक का ही मोहल्ले के लोगों को दो अलग-अलग मतदान केंद्रों में मतदान के लिए जाना पड़ता है। नगर पालिका के स्थानीय चुनाव में तो प्रत्येक वालों के लिए अलग-अलग मतदान केंद्र होते हैं लेकिन लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को लंबी दूरी तय करने के साथ-साथ किस मतदान केंद्र में उनका नाम होगा इसके लिए काफी मशक्कत करना पड़ता है इन सारी विसंगतियों को दूर करने के लिए उन्होंने वार्डों में संबद्ध पारा, मोहल्ले और टोले का नाम को भी समाहित करते हुए उपयुक्त मतदान केंद्रों का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने जिला निर्वाचन आयोग से निकाय चुनाव की तर्ज पर लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भी मतदान केंद्रों की संख्या 18 करने की मांग की है। नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल कांग्रेस पार्टी से सम्बद्ध हैं जबकि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष थलेश्वर साहू भाजपा से वास्ता रखते हैं। दोनों जन प्रतिनिधियों ने अपने अपने जिला अध्यक्ष के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर सुश्री इफ्ता आरा को ज्ञापन भी सौंपा है।