राजनीति

Fatehpur:-पत्रकारिता विश्व विद्यालय की स्थापना होगी सच्ची श्रद्धांजलि : प्रवीण पाण्डेय

विद्यार्थी जी के पैतृक जनपद फतेहपुर का नाम हो गणेश शंकर विद्यार्थी नगर


तहसील संवाददाता राजीव त्रिवेदी


खागा ( फतेहपुर ) : अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी को उनके जयंती पर नमन किया गया l बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जनपद में पत्रकारिता विश्वविद्यालय की स्थापना व जनपद का नाम पत्रकार शिरोमणि अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी नगर किए जाने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय ने कहा कि पत्रकारिता जगत में विद्यार्थी का नाम सम्मानपूर्वक लिया जाता है। उन्होंने किसानों एवं मजदूरों को हक दिलाने के लिए संघर्ष किया। भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी देने पर देशभर में तीखी प्रतिक्रिया हुई।इससे घबराकर अंग्रेजों ने सांप्रदायिक दंगे भड़का दिए। वर्ष 1931 में कानपुर के दंगे में सैकड़ों निर्दोषों की जान चली गई।