राजनीति

सरकार भेड़ियों द्वारा किये गये हमलों से मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा प्रदान करे:अजय राय

ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय

लखनऊ। जनपद बहराइच में काफी दिनों से भेड़ियों ने आंतक मचा रखा है जिससे जनपद बहराइच के साथ-साथ उसके अगल-बगल के जनपदों में भी भय का माहौल व्याप्त हो गया है। अभी तक भेड़ियों के आंतक से जनपद के लगभग 35 गांव प्रभावित हुए हैं और 9 लोगों की मौत हुई है। अभी दो दिन पूर्व एक ढाई वर्ष की बच्ची भी भेड़ियों के आंतक की शिकार हुई है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इतने भयावह स्थिति में भी सो रही है।

भेड़ियों के आतंक के कारण परिजन बच्चों की पढ़ाई पर रोक लगाने को मजबूर हैं और जो भी बच्चे स्कूल जा रहे हैं उन्हें उनके परिजन स्कूल छोड़ने व लाने के लिए विवश हैं। नतीजन भेड़ियों के खौफ से लगभग 20 फीसदी बच्चों ने स्कूल आना ही बंद कर दिया है।

उक्त घटना का संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय घटना की वस्तुस्थिति की वास्तविक जानकारी के लिए आज जनपद बहराइच ग्राम कोलैला निवासी सिद्धू गौतम के 7 वर्षीय बेटे को भेड़ियों द्वारा मार दिया गया के घर पहुंचे तथा उन्हें सांत्वना दी। इसके पश्चात ग्राम मक्कापुरवा सिकन्दरपुर जहां अली अख्तर की बेटी लगभग 2 वर्ष की बेटी, तथा ग्राम नकवा में राकेश गौतम की 2 वर्षीय बेटी प्रतिभा गौतम जिसे भेडियों ने मौत के घाट उतार दिया तथा कुम्हारनपुरवा पहुंचकर रामकुमार वर्मा की पत्नी स्व0 रीता देवी जिनकी भेड़ियों द्वारा किये गये हमले में जान चली गई से मिलकर घटना की जानकारी ली तथा पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी।

इसके पश्चात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय जिला चिकित्सालय बहराइच पहुंचे जहां भेड़ियों द्वारा किये गये हमले में इलाजरत पिपरी मोहन निवासी श्रीमती सुमन देवी, मंशा राम की माता, अनवर अली की 5 वर्षीय पुत्री अफसाना के परिजनों से मिलकर उनका कुशल क्षेम जाना तथा चिकित्सकों मिलकर उनके समुचित इलाज के लिए निवेदन किया।

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि सरकार भेड़ियों द्वारा किये गये हमलों से मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा प्रदान करे तथा घायलों को इलाज हेतु सहायता राशि प्रदान करें। इसके पश्चात मृतक रीता देवी के परिजनों को मुआवजा दिलाने के लिए कांग्रेस का एक जिला स्तरीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा जिलाधिकारी बहराइच को ज्ञापन सौंपने का भी निर्देश दिया।

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय राय के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विश्वविजय सिंह, प्रदेश महासचिव अरशद खुर्शीद, जिला कांग्रेस कमेटी बहराइच के अध्यक्ष जे0पी0 मिश्रा, ललन कुमार, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ0 राजेश तिवारी, डॉ0 एम0ए0 सिद्दीकी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी गीता सिंह, अली अकबर, मिर्जा फैसल बेग, राजन मिश्रा, शिवाजी सिंह, अमित बाजपेई, मनीष दीक्षित सहित भारी संख्या में जनपद बहराइच से कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।