कर्मचारी अधिकारियों का आंदोलन जारी
रविवार को भी जारी रहेगा आंदोलन
सूरजपुर /27 अगस्त 2022 - कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर अपनी मूल मांग केंद्र के समान 34% मंहगाई भत्ता देय तिथि से बकाया ऐरियर्स सहित भुगतान करने एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता प्रदान करने की मांगों को लेकर सूरजपुर जिले के कर्मचारी अधिकारी छठवें दिन अवकाश के दिन भी हड़ताल पर डटे हैं।
जिला संयोजक अनिल मिश्रा ने बताया कि हमने सरकार तक अपनी बातें पहुँचाई हैं।सरकार चुप्पी साधे बैठी है। आज प्रांतीय निकाय के निर्देशानुसार माननीय विधायक प्रेमनगर विधान सभा क्षेत्र,अध्यक्ष सरगुजा विकास विभाग प्राधिकरण आदरणीय खेलसाय सिंह जी को अपनी मांगों से अवगत कराकर समर्थन मांगा गया जिस पर माननीय विधायक जी ने हमारी मांगों पर अपना समर्थन प्रदान कर माननीय मुख्यमंत्री जी को समुचित समाधान करने हेतु पत्र भी लिखा है।आज अवकाश दिवस होने पर भी जिले के समस्त विकासखण्डों में सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।कल रविवार होने के साथ ही आगे भी हमारा आंदोलन अनवरत जारी रहेगा।सभी मीडिया बंधुओं को शासन तक हमारी मांगे पहुंचाने के लिए फेडरेशन द्वारा धन्यवाद दिया गया।