मृत्युंजय प्रताप सिंह
"उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जनपद शाखा लखनऊ की ब्लाक कार्यकारिणी 2024,-25 का द्विवार्षिक चुनावी अधिवेशन आज दिनांक :- 24/09/2024 को पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत विकासखंड खंड मोहनलालगंज ब्लाक के सभागार में संघ चुनाव अधिकारी -श्री मयंक /जिला मंत्री,उनके साथ रहे सह चुनाव अधिकारी धर्म प्रकाश कुशवाहा,एवं राजू भारती, तथा संदीप कुमार द्वारा कुल 05 पदों पर नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ कराते हुए संपन्न कराया गया जिसमें 1-ब्लाक अध्यक्ष 2-ब्लाक मंत्री 3- ब्लाक कोषाध्यक्ष व ब्लाक संप्रेक्षक पद पर मतदान प्रक्रिया कराई गई जबकि संगठन मंत्री पद पर श्री मती सोनू निर्विरोध निर्वाचित हुई । ब्लाक अध्यक्ष-पद पर धरमचंद को 54 मत प्राप्त हुए उनके प्रतिद्वंद्वी श्री सुशील कुमार को 37 मत मिले जबकि 2 अवैध मत रहें। ब्लाक मंत्री पद पर - नवल किशोर ने 47 मत जबकि विमल कुमार यादव को 43 मत पड़े 03 मत अवैध रहे । ब्लॉक कोषाध्यक्ष - हिमांशु त्रिपाठी को 54 मत जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी अरविंद कुमार को 35 मत मिले 04 अवैध मत रहे जबकि ब्लाक संप्रेक्षक पद पर अनूप कुमार को 47 मत तथा कामता प्रसाद वर्मा को 43 मत मिले 03 मत अवैध रहे । सभी पदों पर कुल 93 मत पड़े। इस प्रकार अध्यक्ष पद पर श्री धर्म चंद्र, मंत्री पद पर श्री नवल किशोर, कोषाध्यक्ष पर पर हिमांशु त्रिपाठी,संगठन मंत्री पद पर श्री मती सोनू ( निर्विरोध) तथा संप्रेक्षक पद पर अनूप कुमार निर्वाचित हुए। सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को चुनाव अधिकारी (मयंक) द्वारा निर्वाचित घोषित करते हुए प्रमाण पत्र वितरित किया गया ।तथा पद एवं गोपनीयता की शपथ भी दिलाई गई। इस प्रकार निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति में शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई।*उक्त चुनावी प्रक्रिया संघ के जिला अध्यक्ष राम किशन एवं जिला मंत्री मयंक के निर्देशों के क्रम में संपन्न कराई गई। सभी नव - निर्वाचित ब्लाक कार्यकारिणी को संघ के (जिला अध्यक्ष - रामकिशन) (जिला मंत्री - मयंक)(जिला कोषाध्यक्ष - धर्म प्रकाश कुशवाहा)(जिला संगठन मंत्री - मनोज भारती) ( जिला संप्रेक्षक- श्री भगवान (जिला कार्यवाहक अध्यक्ष/मंडल अध्यक्ष पवन वाल्मीकि)( मंडल मंत्री प्रवीण भारती) (जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू भारती) जिला उपाध्यक्ष वेद प्रकाश, विनय कुमार, जिला संयुक्त मंत्री संदीप कुमार, जिला उपाध्यक्ष सनी सिंह , जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गौतम एवं जिला उपाध्यक्ष शिवराज सहित समस्त जिला कार्यकारिणी ने जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।