राजनीति

ग्राम पंचायत गौरा में पंचायत समितियों की मासिक बैठक का आयोजन किया गया

ग्राम पंचायत गौरा में पंचायत समितियों की मासिक बैठक का आयोजन किया गया

(ब्यूरो रिपोर्ट सीतापुर धीरज मिश्रा)

(पहला महमूदाबाद सीतापुर) ग्राम पंचायत गौरा में पंचायत समितियों की मासिक बैठक का आयोजन किया गया गौरा ग्राम के निवासी उमाशंकर जी का देहांत हो जानें के कारण ग्राम प्रधान मो अहमद , ग्राम विकास अधिकारी अवनीश कुमार रावत जी तथा सभी पंचायत सदस्यों , बीसी सखी, समुदायिक कार्यकर्ता ने 2 मिनट का मौन धारण करके उनको श्रद्धांजलि अर्पित की सभी का स्वागत के बाद बैठक प्रारंभ की गई । बैठक में जानकारी देते हुए बताया गया कि ग्राम पंचायत में जलभराव की समस्या को लेकर नाला निर्माण का कार्य करवाया जा रहा है इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र की मरम्मत का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है । तथा जिन भी लोगों के आंगनबाड़ी केंद्र के प्रांगण में घूरे/कूड़े के ढेर लगे हुए हैं उनको मौखिक रूप से सूचना दे दी गई है कि वह उन्हें जल्द से जल्द हटा ले इसके साथ ही सभी पंचायत सदस्यों से उनके वार्ड की समस्याओं के विषय में बात की गईं ग्राम पंचायत के सदस्य हरिनाम ने धौराहरा पुरवा में नल खराब होने की सूचना दी तथा रसूलपुर से पंचायत सदस्य जगदीश ने कंपोजिट विद्यालय रसूलपुर में दिव्यांग शौचालय के लिए कहा इसके साथ ही दुबईs/o परमेश्वर का मृतक प्रमाण पत्र बनाया गया तथा अंतोदय कार्ड धारक मृतक होने पर उनके परिजनों को कार्ड जारी करने के लिए आगामी बैठक में सभी को सूचना देकर बुलाने के लिए कहा गया

आज की बैठक में ग्राम विकाश अधिकारी श्री अवनीश कुमार रावत जी, ग्राम प्रधान मो अहमद जी बीसी सखी काजल, ग्राम पंचायत सदस्य कुंवर बहादुर, लल्लू , हरिनाम, जगदीश, कुंज बिहारी, सलमा, पंच प्रतिनिधि सुनील, परशुराम, उचित दर विक्रेता शिव सागर जी उपस्थित रहे बैठक का संचालन ऋतिक अवस्थी सामुदायिक कार्यकर्ता पेस संस्थान के द्वारा किया गया।