राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद
महेंद्र शुक्ला कोरिया ब्यूरो
कोरिया।जिला पंचायत सदस्य एवम भाजपा जिला जिला मंत्री श्री दृगपाल सिंह जी ने ग्राम खैराबना बारकेला कोथारी का दौरा किया और लोगो की। समस्या सुनी , जिसमें खैराबना के बैगा समाज के लोगो ने उनसे अपनी जाति प्रमाण पत्र ना बनने की बात रखी एवम वन पट्टा के संबंध में भी पट्टा ना मिलने का समस्या बताया ग्रामीणों ने बताया कि वो लोग लगभग 50वर्षो से जिस जगह पर काबिज है उनका पट्टा अभी तक नहीं बना है , उक्त संबंध में दृगपाल सिंह जी ने अधिकारियों से बात की एवम जल्द कार्य पुरा करवाने का आश्वाशन दिया इस दौरे में युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष धरमपाल सिंह टेकाम मंडल महामंत्री युवा मोर्चा संजय कुमार यादव बारकेला सरपंच जोखन सिंह गणेश सिंह जयनाथ एवम अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित थे