राजनीति

लखनऊ:-राष्ट्रीय युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय संयोजक ने किया ददरोवा आश्रम में दर्शन पूजन

राष्ट्रीय युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय संयोजक ने किया दंदरोवा आश्रम में दर्शन पूजन
लखनऊ। राष्ट्रीय युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष देव प्रकाश शुक्ला एवं राष्ट्रीय संयोजक पी सी मिश्रा ने किया दंदरोवा में श्रीहनुमान जी का दर्शन पूजन। साथ ही साथ राष्ट्रीय युवा वाहिनी के अंतरराष्ट्रीय प्रचारक एवं दंदरोवा आश्रम के महा मण्डलेश्वर 1008 श्री श्री राम दास जी महाराज से उनके आश्रम पर किया एक शिष्टाचार मुलाक़ात तथा 14 मई से होने वाले नौ दिवसीय ग़ो यज्ञ लिए उनको आमंत्रित किया तथा उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही साथ इस ग़ो यज्ञ को साकार एवं सफल बनाने के लिए किया विचार विमर्श । इस विचार विमर्श में महाराज जी क़े प्रधान सेवक श्री लहरिया जी के अलावा आश्रम से जुड़े हुए अन्य साधु संत व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।