धाता ब्लाक परिसर में नाबार्ड द्वारा आयोजित तीनदिवसिय बसंत मेला का विधायिका कृष्णा पासवान ने फीता काटकर शुभारंभ किया मेले में आजीविका मिशन की महिलाओं द्वारा कई प्रकार की अनूठी सामग्रियों की प्रदर्शनी स्टाल लगाई गई जिसका विधायिका द्वारा अवलोकन भी किया गया विधायिका ने बसंत मेला की सराहना करते हुए कहा कि नाबार्ड का आजीविका मिशन के सहयोग से प्रदेश की महिलाओं को नई राह मिल रही है जिससे महिलाएं अपने आप में अपना कार्य कर सक्षम बन रही है उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मेले से महिलाओं का उत्साहवर्धन बढ़ता है और अच्छा कार्य करने वाली महिलाओं का नाम आगे बढ़ता है उन्होंने सभी महिलाओं को लगन के साथ कार्य करने की बात कही और नाबार्ड व आजीविका मिशन को जनपद की अच्छी प्रतिभाओं का प्रदेश तक ले जाने के लिए कहा उन्होंने कहा कि जनपद का नाम आगे बढ़े इसलिए महिलाओं को शक्ति प्रदान करने में आपका सहयोग सराहनीय है उन्होंने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि बसंत मेले में जरूर आए और महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों को देखें उनका उत्साहवर्धन करें और खरीदें
बसंत मेले में प्रमुख रूप से डीडीएम नाबार्ड प्रसून चंदा डीडीएम अशोक पांडे खंड विकास अधिकारी अजय कुमार तिवारी भाजपा नेता विवेक सिंह राजेंद्र गर्ग चंदन सिंह महेंद्र सिंह नितिन सिंह राम नारायण शुक्ला, बाबा दयासागर द्विवेदी, अवधेश पासवान प्रदीप कछवाहा बाबा ठाकुर गोलू ओझा,अनिल पांडेय,आदि लोग उपस्थित रहे।