जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि के द्वारा छात्राओं को वितरित की गई साइकिल
सूरजपुर । शनिवार को हाई स्कूल डांडकरवां में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना निःशुल्क सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत कक्षा नवमी के छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण किया गया। कक्षा 9 वीं के 71 छात्राओं को मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन सिंह मरावी के द्वारा साइकिल वितरण किया गया। साथ में हाई स्कूल की सभी छात्र छात्राओं को पेन देकर सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि श्री मरावी द्वारा छात्र-छात्राओं को शिक्षा के महत्त्व के विषय में बताया गया कि शिक्षा के बिना बेहतर जीवन की एवं बेहतर समाज की परिकल्पना नहीं कर सकते। छात्र-छात्राओं के शिक्षा ग्रहण करने में किसी प्रकार की आर्थिक परेशानी न हो इस पर सरकार ने विशेष ध्यान रखकर निःशुल्क पाठ्यपुस्तक, गणवेश, छात्रवृत्ति, खेलकूद सामग्री दे रही है। कार्यक्रम के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन सिंह मरावी, सेवादल कांग्रेस के उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता , सरपंच भारत गुप्ता, अजय कुमार पटेल , सहित विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षक- शिक्षिकाए व अभिभावक उपस्थित थे।