राजनीति

Hardoi:-हर्ष उल्लास के साथ कश्यप समाज ने मनाई महर्षि कश्यप जयंती

हरदोई -जनपद की कशयप समाज समिति ने मंगलवार पांच अप्रैल महार्षि कशयप जंयती को हर्षोउल्लास के साथ मनाया।कार्यक्रम के प्रारंभ में समिति की ओर से मनमोहक झांकियो का आयोजन किया गया,साथ ही विधिपूर्वक हवन पूजन के साथ ही भजन कीर्तन आदि भी गए गए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष रामू कश्यप ने महर्षि कशयप जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कियाऔर पुष्पांजलि भी दी।उन्होंने बताया की कशयप समाज हमेशा ही महार्षि के बताए आदर्शो का अनुशरण करता है,आज के ही शुभ दिन पर यहां पर कश्यप समाज एकत्रित हुआ है,कशयप समाज हमेशा ही सर्व समाज के हितों को बढावा देता हैंँ,आज के दौर में हमारा समाज ही प्रदेश और देश हित में अपनी भूमिका का सुचारू रूप से निरवहन कर रहा है।।इस मौके पर प्रमुख रूप से समिति प्रचारक विशाल कश्यप अमरेंद्र कश्यप अमरजीत कश्यप आदि मौजूद रहे।
शंखनाद न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ आशीष अवस्थी हरदोई