राजनीति

सूरजपुर:-जिला स्तरीय मटकी फोड़ प्रतियोगिता मैं बजरंग दाल महंगाव ने मारी बाजी


राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार रिपोर्ट हासिम खान
झमाझम बारिश के बीच हजारों दर्शकों ने लिया श्री कृष्ण जन्म उत्सव का आनंद

सूरजपुर:-श्री कृष्ण जन्म उत्सव आयोजन समिति सूरजपुर के तत्वधान में जिला स्तरीय मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

गौरतलब है की शनिवार देर शाम को शहर के हृदय स्थल अग्रसेन चौक के समीप पुराना बस स्टैंड चौपाटी में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जिला स्तरीय मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष बाबुलाल अग्रवाल, अनुविभागीय दंडाधिकारी रवि सिंह, वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र जैन, विधायक प्रतिनिधि सुनील अग्रवाल बॉबी, नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रवेश गोयल, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल, वार्ड पार्षद गैबीनाथ साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश गर्ग, पूर्व एल्डरमेन आनंद सोनी, पूर्व पार्षद अनिल साहू की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ, विशिष्ट अतिथि पूर्व मायुमं अध्यक्ष, निशांत बंसल व सुमित मित्तल, अध्यक्ष अग्रवाल नवयुवक समिति गौरीश जिंदल भी मंचासीन रहे सर्वप्रथम सभी ने श्री कृष्ण जी की मूर्ति पर पुष्प भेंट कर पूजा अर्चना करते हुए दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तो वही प्रतिभागी टीमों के बीच सिक्का उछाल कर टॉस किया गया जिसमें अग्रसेन वार्ड सूरजपुर की टीम को मटकी फोड़ने का प्रथम अवसर प्रदान किया गया जिसके बाद समिति द्वारा निर्धारित गाइडलाइन और समय सीमा के अंतर्गत सभी 7 प्रतिभागी टीमों को मटकी फोड़ प्रतियोगिता मैं प्रदर्शन हेतु अवसर दिया गया और झमाझम बारिश के बाद भी सभी टीमों ने बारी-बारी एक से बढ़कर एक बेहतर से बेहतर प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया तो दर्शकों ने भी देर रात तक इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया

*कृष्ण धुन पर नाचे मंचासीन अतिथि*

झमाझम बारिश आपको और डीजे पर कृष्ण धुन के साथ अबीर-गुलाल उड़ाकर फायर विकेट के माध्यम से इत्र और जल वर्षा मैं भीगते हुए प्रतिभागियों के साथ झुमकर नाचे मंचासीन अतिथि

*किस टीम ने कितने समय में तोड़ी मटकी*

बजरंग दल महंगाव 52 सेकंड में मटकी फोड़ कर प्रथम स्थान हासिल कर ₹11000 नगद व ट्रॉफी अपने नाम किया बजरंग दल बिश्रामपुर ने 55 सेकंड में मटकी तोड़ कर द्वितीय पुरस्कार ₹3100 नगद व ट्राफि हासिल किया तुराबाबा चंद्रपुर मैं 1 मिनट 37 सेकंड में हांड़ी फोड़ कर तृतीय पुरस्कार ₹2100 नगद व ट्राफी तो वही अग्रसेन वार्ड सूरजपुर ने 2 मिनट में मटकी फोड़ कर विशेष संतावना पुरस्कार ₹1100 नगद व ट्राफी और गौ रक्षा सेवा समिति विश्रामपुर, दुर्लभ गैंग सूरजपुर, नमदगिरी टीम सूरजपुर को संताना पुरस्कार ट्रॉफी से आयोजन समिति के द्वारा सम्मानित किया गया

*आयोजन समिति ने स्मृति चिन्ह भेंट कर इन्हें दिया सेवा सम्मान*

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री रेणुका सिंह, जीएम एसईसीएल बिश्रामपुर, जिला खनिज अधिकारी संदीप नायक, कोतवाली निरीक्षक प्रकाश राठोर, सीएमएचओ डॉ. आर एस सिंह, मुख्य कार्यपालन अभियंता विधुत विभाग डी मंगेशकर, नपा सीएमओ बसंत बुनकर यातायात प्रभारी बृज किशोर पांडे, नपा अध्यक्ष केके अग्रवाल, ऐसआरवियम डायरेक्टर राहुल अग्रवाल टिंकू, महानंद राय अजय अग्रवाल, टेकचंद विनोद अग्रवाल, राजेश अग्रवाल राइसमिल, राजेश अग्रवाल महलवाला, राजेश तायल, संदीप अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, सीए हिमांशु अग्रवाल, स्वयं गोयल, रितेश अग्रवाल मोनू, राकेश अग्रवाल, कालीचरण अग्रवाल, पवन अग्रवाल, विकाश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, दीपक गर्ग, शशिकांत गर्ग, बिसन तायल, प्रसून गोयल, आनंद सोनी, अनिल साहू, राजेश साहू, सुमित मित्तल, गौरीश जिंदल, विपुल अग्रवाल, साहिल मित्तल, विनीत तिवारी, गोलू अग्रवाल, शैलेन्द्र विश्वाश, राजा टेंट, पूरन यादव, अजय कसेरा, आकाश गुप्ता, हरिओम गुप्ता का इस आयोजन में विशेष सहयोग रहा

*आयोजन को सफल बनाने में सक्रीय रही टीम*

कार्यक्रम को सफल बनाने में इनकी रही अहम भूमिका यशवंत सिंह, भाजयुमो शहर महामंत्री संस्कार अग्रवाल, किशन देवांगन, संजू सोनी, प्यारे साहू, रंजन सोनी, नितिन सोनी, पंकज सोनी, राकेश महाराज, तुसार ठाकुर, विकाश साहू, अनिल गुप्ता, संजय यादव, लोकनाथ बैगा, अमर साहू सहित काफी संख्या में उत्साही युवाओं की टीम आयोजन को सफल बनाने सक्रीय रही