मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का कार्यक्रम फतेहपुर के खलील नगर में आयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार लाईक अहमद ने किया व संचालन मोनू सिंह ने किया। कार्यक्रमके मुख्य अतिथि लखनऊ मण्डल अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी ने मो0 रशीद को प्रदेश सचिव का मनोनयन पत्र देते हुए शुभकामनाएं दी। वही कार्यक्रम में मौजूद पत्रकार साथियों ने मो0 रशीद को प्रदेश सचिव बनाए जाने पर लखनऊ मण्डल अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी व मोहम्द रशीद को फूलों की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।लखनऊ मण्डल अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी ने पत्रकार हितों के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही।वहीं नवनियुक्त प्रदेश सचिव मोहम्मद रशीद ने कहा कि वह केवल फतेहपुर के पत्रकार हितों के लिए नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के पत्रकार हितों के लिए तत्पर हैं सभी पत्रकार साथियों के हितों के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे ।इस मौके पर मौके पर मोहम्द सरताज, अमित कुमार श्रीवास्तव, अरशद हुसैन, श्रीराम अग्निहोत्री, राजकुमार गुप्ता, लवकुश कुमार, राजन तिवारी ,लईक अहमद , रामजी साहू गयास अहमद शेरवानी, शाहनवाज खान, रामसजीवन यादव ,राजू शाह, मोहम्द हसनैन,पंकज पटेल,रवि कश्यप समेत जनपद के तमाम पत्रकार मौजूद रहे ।