बरगढ़/ चित्रकूट - जिले के मऊ तहसील अंतर्गत बरगढ़ बाजार में जैन समुदाय के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक महोत्सव गुरुवार को बरगढ़ में बड़े उत्साह और श्रद्धा से मनाया गया। इस दौरान मंदिरों में और चैत्यालयों में सुबह से ही शांतिधारा, अभिषेक और अन्य धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए। इसके बाद भगवान महावीर की शोभायात्रा बैंड बाजों के साथ बड़े धूमधाम कस्बे में निकली गई इस दौरान सकल दिगम्बर जैन समाज बरगढ़ के लोग भगवान की भक्ति में झूमते रहे जैन मंदिर बरगढ़ में भगवान महावीर की प्रतिमा को पीतल की गंध कुटी में विराजित कर गाजे बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। श्रद्घालु महिला व पुरुष नृत्य करते हुए चल रहे थे। जगह जगह अघ्र्य समर्पित कर भगवान को नमन किया। इस दौरान कस्बे बरगढ़ के जैन समाज के लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। इस दौरान प्रभात फेरी निकाली जिसके बाद मंदिर में गुरुभक्ति, भगवान का जन्मोत्सव कार्यक्रम हुए। जुलूस में समाज के सभी बंधुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया जिसमे उपस्थित अध्यक्ष विनय जैन जी अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष किशुन चन्द्र जैन जी ग्राम प्रधान बरगढ़ शैलेश शुक्ला जी श्याम नारायण शुक्ला जी वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता एंव समाज सेवक हरीश चंद्र जैन जी राम जी जैन कल्लू जैन राकेश चंद्र जैन जी फूल चंद्र जैन जी इंद्रेश जैन जी सत्यम जैन टिंकू द्विवेदी देवेश शुक्ला समर्थ जैन अंकुश जैन व सैकड़ो की संख्या जैन समुदाय के लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अनिरूद्ध कुमार शास्त्री