ब्यूरो रिपोर्ट राम मणि पांडेय
सवर्ण आर्मी चीफ सर्वेश पांडेय के द्वारा , सवर्णों के उत्थान के प्रति पिछले 4 वर्षों से लगातार संघर्ष कर रहे हैं और आगे भी ये संघर्ष जारी रखेंगे, जब तक सवर्णों को उनका सही हक नहीं मिल जाता, तब तक यह संघर्ष इसी तरह से जारी रहेगा,
सवर्ण एकता महाकुंभ का आयोजन 10 /4/2022 दिन रविवार को श्री भूत नाथ मौनी स्वामी आश्रम लौगावां कुम्हियावां कौशांबी में सुनिश्चित किया गया, सवर्णों के साथ साथ सनातन धर्म, संस्कृति के अस्तित्व को बचाने के लिए सवर्णों का नेतृत्व करते हुए कहा,
कि हमेशा सवर्ण समाज के लोग ही समाज को जागरुक करते रहें हैं, और आगे भी करते रहेंगे, सवर्ण आर्मी चीफ सर्वेश पांडेय जी ने यह भी कहा कि हम सवर्ण समाज के लिए हमेशा अग्रसर रहेंगे, बता दें इस आयोजन में हजारों की संख्या में जन सैलाव देखने को मिला,
जिसमें ब्राह्मण क्षत्रिय तथा वैश्य समाज के लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया,और अपने समाज को जागरुक करने और गहरी नींद में सोए हुए सवर्णों को नींद से जगाने के लिए इस मंच के द्वारा संकल्प लिया व आरक्षण के प्रति कड़ी आवाज उठाई,
और कहा कि जो आदि काल से ही ब्राह्मण वर्ग पूरे समाज का नेतृत्व करता चला आ रहा है,हमारे ही समाज के लोगो द्वारा सवर्णों को बहुत ही हीन दृष्टि से देखा जाता है, और सवर्ण वर्ग का स्वाभिमान, हमारी संस्कृति और हमारा अस्तित्व खतरे मे है,
जब तक हम सभी लोग संगठित नहीं होंगे तब तक हम लोग सुरक्षित नहीं हैं, हमारा समाज सुरक्षित नहीं है तो हमारे साथ यह दुर्व्यवहार यूं ही होता रहेगा, अगर इस दुर्व्यवहार को रोकना है तो हमें इस कुंभकरणीय नींद से जागना ही होगा,और हमें अपने अधिकारों के प्रति लड़ाई पूरी ताकत से लड़ना पड़ेगा, तब जाकर कहीं हम लोगों को समाज में फिर से हमारा अधिकार मिल पाएगा,इस अवसर पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष सवर्ण आर्मी चीफ सर्वेश पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और उनका स्वागत फूलों की माला पहना कर किया गया व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोपाल जी पांडेयएडवोकेट,
कविशंकर पान्डेय,
राममणि पान्डेय,शिवा तिवारी उर्फ गोलू तिवारी, दिनेश सिंह जिला पंचायत सदस्य , दीप नारायण त्रिपाठी पूर्व प्रधान संघ कौशांबी , ओम नारायण त्रिपाठी व रामाभिलाष तिवारी प्रबंधक विराट पब्लिक स्कूल, कार्यक्रम संयोजक आचार्य अनुज शुक्ल,
कार्यक्रम प्रभारी अनुज मिश्र
मंच संचालन ललित चौबे व नागेंद्र तिवारी के द्वारा संपन्न किया गया समस्त कार्यकर्ता गंणो के सहयोग से दृढ संकल्प के साथ संपन्न हुआ...।
हिंदी दैनिक साप्ताहिक मासिक पत्रिका राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद न्यूज चैनल संपादक हिंदू देव प्रकाश शुक्ला
प्रबंध संपादक अभिषेक द्विवेदी
9137026483