ग्राम प्रधान संपूर्णानंद उर्फ़ पूनम सिंह के प्रयासों से ग्राम सभा बांसा का हो रहा है सम्पूर्ण विकास
मल्लावां -हरदोई /विकासखंड मल्लावां के ग्राम सभा बांसा का संपूर्ण विकास हो रहा है ग्राम प्रधान संपूर्णानंद उर्फ़ पूनम सिंह के अथक प्रयासों से आदर्श ग्राम पंचायत बांसा को घोषित किया गया इसका श्रेय ग्राम प्रधान हो ही जाता है संपूर्णानंद उर्फ पूनम सिंह अपनी कार्यशैली से जनता के दिलों पर राज करते हैं जिसके संबंध में बांसा ग्राम पंचायत में डिप्टी डायरेक्टर गिरिश चंद्र पंचायती राज उत्तर प्रदेश शासन पहुंचे और चल रहे वाटर फिल्टर चैंबर ,आरसीसी, सेन्टर ,नाली, जन सुविधा केंद्र, पॉलिथीन बैग, डेस्टवीन, पुस्तकालय, शोकपिट, नाडेप आदि का निरीक्षण किया! एवं ग्राम प्रधान संपूर्णानंद उर्फ़ पूनम सिंह के अच्छे कार्यों के लिए उत्साह वर्धन किया !इस मौके पर एडीओ पंचायत नीरज, ग्राम पंचायत अधिकारी मुकेश यादव,विवेक कुमार समाजसेवी, मुकेश, पंकज ब्लॉक कोऑर्डिनेटर आदि लोग उपस्थित रहे!!
राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद जिला ब्यूरो चीफ आशीष अवस्थी हरदोई