राजनीति

Fatehpur:-एस डी एम ने किसान पंचायत के धरना प्रदर्शन को आश्वासन देकर किया समाप्त

राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार
रिपोर्ट अभिषेक द्विवेदी
खागा (फतेहपुर) क्षेत्र के अन्ना पशुओं व बिजली कटौती को लेकर नाराज किसानों ने विजयीपुर ब्लाक परिसर में सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर विशाल पंचायत कर धरना प्रदर्शन कर मांग किया। और भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक दल के राष्टीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान की उपस्थिति में उपजिलाधिकारी ने किसानों की लाम्बित शिकायतों को गंभीरता से लेकर धरना प्रदर्शन को आश्वासन देकर समाप्त किया।
खागा तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड विजयीपुर ब्लाक परिसर में किसानों की समस्यायों को लेकर चल रहा धरना प्रदर्शन को समाप्त करते हुए उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि बिजली कटौती व क्षेत्र के अन्ना पशुओं एवं जेई के खिलाफ शिकायतों को लेकर चल रहे धरना प्रदर्शन को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान की उपस्थिति में धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया है। और उन्होंने बताया कि जेई प्रमोद कुमार सिंह को जो भी शिकायतें दी गयी थी।समय से निस्तारण न होने के कारण लाम्बित थी। जिन्हें सम्बन्धित विभागों को रिपोर्ट बनाकर भेजवा कर समस्यायों का निस्तारण तत्काल किया जायगा।तथा इन्होंने बताया कि क्षेत्र के अन्ना पशुओं को चिन्हित कर गौशालाओं में रखवायी जायेगी। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने बताया कि किसानों की हर समस्या आपनी समस्या होगी । किसानों की जो भी समस्याएं होंगी उन्हें लेकर हमारा संगठन लड़ता रहेगा। और जब तक मांगे पूरी नहीं होती तब तक धरना प्रदर्शन करते रहेंगे।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी मनीष कुमार, भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान, जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम ,प्रयागराज मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह, चंद्रभान सिंह सहित सैकड़ों किसान बंधु मौजूद रहे।