राष्ट्रीय युवा वाहिनी परिवार को कजलियां पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। ।
मैं सागर तोमर जिला (जालौन) संयोजक द्वारा कबड्डी का टूर्नामेंट आयोजित किया गया जिसमें श्री महंत राजराजेश्वरी गिरी खड़े श्री महाराज जी राष्ट्रीय युवा वाहिनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष की कृपा से राष्ट्रीय युवा वाहिनी की तरफ से खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया गया इस टूर्नामेंट में केरला की टीम जीती युवाओं का दिखा जोश जिसमें हजारों की तादात में भीड़ उमड़ी जिसमें भगत सिंह तोमर नारायण सिंह तोमर , मुन्ना महाराज ,शिव कुमार खरे, द्वारा केरला कप्तान राज प्रताप ,और दोनों टीमों को सम्मानित किया राजा तोमर (कप्तान), राघवेंद्र तोमर ,शिवेंद्र तोमर , हिमांशु तोमर,अतुल तोमर ,सनी तोमर , अक्षय रैकवार, चंद्रकांत सेन , निकास सेन, अनुज तोमर, साहिल सेन आयोजक,करता ,सागर, तोमर जिला (जालौन) संयोजक,विकाश महाराज जी, अवधेश पटेरिया, सनी तोमर, आशीष तोमर, शिवम पटेरिया , एंपायर का विशेष योगदान, अनु शिवहरे, महेंद्र बाबू जी, अरविंद प्रजापति, बहुत अच्छी भूमिका निभाई, हम सभी लोग श्री महंत राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष खड़े श्री महाराज के सानिध्य में खेल का हम सभी क्षेत्रवासियों ने आनंद उठाया, और श्री महाराज के अनुसार वृक्षारोपण गौ सेवा अनाथालय हिंदू धर्म का एजेंडा को आगे ले जाने का हम सभी हिंदू युवा वाहिनी के साथ हैं और युवाओं में जोश भी उत्पन्न कर रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा युवा वाहिनी में नए युवाओं को सम्मिलित भी करेंगे ओम नमो नारायण जय भवानी जय जय राजपूताना🌹🚩🚩
इसके बाद ग्राम प्रधान शिव प्रताप सिंह तोमर, सागर तोमर,विकाश महाराज जी,सनी तोमर,सोनू तोमर , समस्त ग्रामवासी क्षेत्रवासी हर घर तिरंगा वितरण किया, 15 अगस्त को, विशाल, तिरंगा यात्रा राष्ट्रीय युवा वाहिनी के तरफ से निकाली जाएगी इसमें विशेष योगदान शिव प्रताप सिंह तोमर ग्राम प्रधान,जिला ,(जालौन) संयोजक सागर तोमर, के द्वारा निकाली जाएगी जय भवानी जय राजपूताना