माननीय नेता जी मुलायम सिंह यादव सपा संरक्षक कि विद्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया
राष्टीय युवा वाहिनी शंखनाद
जिला हेड रिपोर्टर फतेहपुर
एहतेशाम खान
आज दिनांक 10 /10 /2022 दिन सोमवार को विद्यालय में निशुल्क नेत्र परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में ब्लाक प्रमुख माननीय में अमित तिवारी भिटौरा उपस्थित रहे एवं एवं आयोजक विद्यालय प्रबंधक अवधेश यादव ने दिन भर में हुए लगभग 250 जांचें हुए जिसने मोतियाबिंद के ऑपरेशन वाले मरीज 110 जिन्हें सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट जांच उपरांत अमित तिवारी एवं आयोजक अवधेश यादव ने बस में बैठाकर रवाना किया साथ ही अमित तिवारी ब्लाक प्रमुख भिटोरा जीने बलराम श्री कृष्ण इंटर कॉलेज चितिसापुर फतेहपुर की अटल टिकरिंग लैबोरेट्री का सुनिश्चित दिनांक 10 /10 /2022 को उद्घाटन कार्यक्रम निरस्त किया गया क्योंकि आज माननीय नेता जी मुलायम सिंह यादव सपा संरक्षक कि विद्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें अमित तिवारी ब्लाक प्रमुख बिटोरा प्रबंधक अवधेश यादव संस्थापक ओम प्रकाश यादव प्रधान भोला शंकर द्विवेदी प्रधान हैबतपुर स्वामी शरण पाल प्रधान दिलशाद चितीसापुर प्रधान मथैयापुर अवधेश यादव पूर्व प्रधान कठेरवा भोला पूर्व प्रधान चितीसापुर जगरूप यादव प्रधानाचार्य धर्मवीर लोधी डॉक्टर अतर सिंह धीरू यादव आदि लोग उपस्थित रहे
नोट- आज दिनांक एस ओ हुसैनगंज द्वारा भेजी गई टीम नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत विद्यालय की छात्राओं की सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई