राजनीति

हेडिंग/चिरमिरी के कोरिया केशरी दंगल में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े सहित जिलाध्यक्ष अनिल केशवानी रहे मौजूद।

महेश प्रसाद कि रिपोर्ट

हेडिंग/इंडोर जिम छोटा होता होगा, मेरी इच्छा तो यहां इंडोर स्टेडियम बनाने की है - स्वास्थ्य मंत्री।

हेडिंग/इस दंगल से मेरा पुराना नाता है, मैने बड़ा बाजार के दंगल में पहलवानी भी किया है - स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ।

हेडिंग/चिरमिरी में लगेंगे दो बड़े सोलर प्लांट, दंगल कार्यक्रम में बोले स्वास्थ्य मंत्री।

हेडिंग/चिरमिरी के कोरिया केशरी दंगल में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े सहित जिलाध्यक्ष अनिल केशवानी रहे मौजूद।

चिरमिरी/एमसीबी/
ख़जलैया के पावन अवसर पर चिरमिरी बड़ा बाजार में आयोजित कोरिया केशरी दंगल में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के साथ पूर्व मंत्री व बैकुंठपुर विधायक भैयालाल राजवाड़े सहित एमसीबी भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल केशवानी शामिल हुए। दंगल के देव की पूजा मुख्य अतिथि श्याम बिहारी जायसवाल ने धूपबत्ती दिखाकर की, तत्पश्चात बड़ा बाजार दुर्गा पंडाल समिति के कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री सहित मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने पहलवानों से मुलाकात की। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल उपस्थित दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि बड़ा बाजार के दंगल से मेरा पुराना नाता है। मैं पहलवानी भी कर चुका हूं और जीता भी हूं। आगे उन्होंने कहा कि राजधानी में एक बैठक थी लेकिन मैने मुख्यमंत्री जी को बताया कि 65 सालों से चिरमिरी में दंगल हो रहा है वहां मुझे शामिल होना है तो मुख्यमंत्री जी ने कहा आप जरूर जाए और इस आयोजन का बधाई संदेश भी दे।
ज्ञात हो कि लगभग 65 सालों से आयोजित इस दंगल कार्यक्रम के मंच से स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने क्षेत्र की जनता से अपील किया कि क्षेत्र के विकास के लिए आप लोग सुझाव दे और मै उसे हर कीमत पर पूरा करने का प्रयास करूंगा वही क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होने वाले कई कार्य योजनाओं पर अपने विचार रखे। चिरमिरी के स्थायित्व के लिए रेल्वे की बड़ी कार्ययोजना, नवीन रेल लाइन के विषय में बोलते हुए कहा कि 241 करोड़ की स्वीकृति राज्य सरकार से हो चुकी है और भू अर्जन का काम चल रहा है आने वाले तीन से चार माह में लोगों को नवीन रेल लाइन बिछने काम होता दिखेगा तो वहीं जिला अस्पताल गोदरीपारा के लाल बहादुर स्टेडियम में चिन्हित हो चुका है और एक ट्रामा सेंटर की भी स्थापना की जाएगी। पोड़ी चिरमिरी में उद्यानिकी कॉलेज के साथ साथ कृषि से संबंधित कृषि विज्ञान केंद्र की भी स्थापना होगी। उन्होंने आगे कहा कि एजुकेशन हब के रूप में विकसित करने के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज की महती आवश्यकता है और उसकी भी अनुमति भारत सरकार से मिल चुकी है जो पोड़ी चिरमिरी में स्थापित होगा। इसके साथ ही चिरमिरी की बड़ी समस्या पीने योग्य पानी की है, के संबंध में बोलते हुए कहा कि हमने आने वाले 50 साल तक पानी की समस्या से चिरमिरी को निजात दिलाने का हल खोज लिए है इसके लिए 153 करोड़ की अमृत जल मिशन योजना का टेंडर लग चुका है। नगरीय क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के विकास के लिए 07 माह के कार्यकाल में 14 करोड़ रुपए की स्वीकृति हुई है। चिरमिरी मनेंद्रगढ़ की दूरी को कम करने के लिए डबल लाइन सड़क जो छूटा हुआ था उसके लिए 40 करोड़ रुपए की स्वीकृति हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने क्षेत्र की जनता को विश्वास दिलाते हुए आगे कहा कि मैने जो - जो वायदे किए है सब को पूरा करूंगा। इसी दौरान बड़ा बाजार दुर्गा पूजा पंडाल के अध्यक्ष की मांग, इंडोर जिम पर कहा कि ये छोटा होगा, मेरी इच्छा तो यहां इंडोर स्टेडियम बनाने की है और आने वाले समय में दंगल मैट पर हो इस तरह की कार्ययोजना पर काम किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैकुंठपुर विधायक भैयालाल राजवाड़े, जिलाध्यक्ष अनिल केशवानी, बड़ा बाजार दुर्गा पूजा व कोरिया केशरी दंगल के कार्यकर्ता, कई राज्यों के पहलवान,पुलिस प्रशासन, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता सहित भारी संख्या में दंगल प्रेमी उपस्थित रहे।