राजनीति

आज भाजयुमो के सैकड़ों युवा मुख्यमंत्री निवास घेरने जायेंगे प्रदेश की राजधानी रायपुर

राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार
रिपोर्ट हासिम खान
जब-जब युवाओं ने हल्ला बोल मोर्चा खोला है, तब-तब राज सिंहासन डोला है-महामंत्री संस्कार अग्रवाल

सूरजपुर:-भारतीय जनता युवा मोर्चा के सूरजपुर शहर महामंत्री संस्कार अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अपना बयान जारी कर बताया है कि प्रदेश में जो वर्तमान कांग्रेस की सरकार है उनके द्वारा विगत 3 वर्ष पूर्व अपना चुनावी जन-घोषणापत्र जारी करके यह वादा किया था की हम सरकार में आने के बाद युवाओं को प्रति माह 2500 रूपए बेरोजगारी भत्ता देंगे, शिक्षित बेरोजगारो को रोजगार देंगे, साथ ही गंगाजल की कसम खाकर पूर्णता शराबबंदी करने जैसे विभिन्न वादे किए थे जो आज इस वर्त्तमान सरकार के 3 वर्ष से भी अधिक का समय बीत जाने बाद भी एक भी वादा पुरा नहीं किया इस विषय को लेकर वर्तमान कांग्रेस की इस गूंगी, बहरी, अंधी, निकम्मी, तानाशाह और भ्रष्टाचारी, कुम्भकर्णीय भूपेश बघेल सरकार के द्वारा प्रदेश के युवाओं को झूठा वादा कर ठगने के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के द्वारा किये गये प्रदेशव्यापी आह्वान पर भाजयुमो संभाग प्रभारी चिंटू राजपाल, जिला प्रभारी विकास झा व सह प्रभारी अभय साहू के निर्देशन पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष रविंद्र भारती, भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल व भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में 24 अगस्त को प्रदेश की राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री निवास का घेराव कार्यक्रम में सम्मिलित होने भाजयुमो शहर मंडल सूरजपुर से आज सैकड़ों युवाओं की टीम रायपुर के लिए रवाना होगी जहां वाइट हाउस नगर निगम के पास मुख्य सभा स्थल से भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या सहित अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारियों की अगुवाई में मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाना है उसमें सूरजपुर के सैकड़ों युवा उक्त कार्यक्रम में शिरकत कर जमकर हल्ला बोलते हुए विरोध प्रदर्शन कर अपने अधिकारों के साथ प्रति माह 2500 रूपए के हिसाब से आज तक का बेरोजगारी भत्ता और रोजगार की मांग करेंगे