राजनीति

सूरजपुर:-संसदीय सचिव राजवाड़े ने किया विभिन्न निर्माण कार्यो का भुमिपूजनः

अरमान मंसूरी सूरजपुर

संसदीय सचिव राजवाड़े ने किया विभिन्न निर्माण कार्यो का भुमिपूजनः-

आज विधानसभा क्षेत्र भटगांव अन्तर्गत विकास कार्य को गति प्रदान करते हुए सिलफिली महाविद्यालय से हीराडबरी होकर लटोरी तक 5.58 कि.मी. तक पक्का सड़क निर्माण,एन.एच.43 से शा.उ.मा.वि. सिलफिली तक सी.सी. सड़क निर्माण एवं सिलफिली पासंग नाला के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य कुल लागत 8 करोड़ 20 लाख रु. का भुमिपूजन संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक पारसनाथ राजवाड़े द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान सिलफिली आ.जा.से.सहकारी समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री अवनीश सिंह को शपथ ग्रहण कराया गया तथा संसदीय सचिव राजवाड़े द्वारा छ.ग.शासन के किसान हितैषी योजनाओं से किसान भाईयों को अवगत कराते हुए योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर अधिकाधिक लाभ प्राप्त करने हेतु किसानों को प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यरूप हीरालाल कुशवाहा, रुपदेव कुशवाहा, रामचन्द्र यादव, युग्मेश सिंह टेकाम, मुकेश मृधा, गोवर्धन सिहं, अयोध्या जायसवाल, दुर्गाशंकर दीक्षित, पवन अग्रवाल, अर्जुन देवांगन, सिलफिली सरपंच एवं अधिकारी जन उपस्थित रहे।