कोरिया महेन्द्र शुक्ला मनेंद्रगढ़/
मनेंद्रगढ़ : आज जनजाति सुरक्षा मंच जिला कोरिया द्वारा धर्मान्तरित आदिवासियों को अनुसूचित जनजाति की आरक्षण सूची से बाहर करने की माँग को लेकर डीलिस्टिंग के विषय पर महारैली का आयोजन किया गया है जो दोपहर 1:00 बजे से वनवासी कल्याण आश्रम छात्रावास चैनपुर से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, हजारी चौक, विवेकानंद चौक, गुरुद्वारा, जैन मंदिर होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर मैदान मनेंद्रगढ़ में सम्पन्न होगा। रैली के बाद यहाँ पर आम सभा कार्यक्रम रखा गया है। इस डीलिस्टिंग महारैली में जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत, केंद्रीय टोली के सदस्य नरेंद्र मरावी आदि शामिल होंगे। जिला संयोजक हंसराज सिंह उरेटी ने कोरिया जिले के समस्त जनजाति जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, समाज प्रमुखों, किसानों, व्यवसायियों, छात्रों, युवाओं, माताओं - बहनों, बच्चों आदि सभी से इस महारैली में शामिल होने का आह्वान किया है।
भवदीय
हंसराज सिंह उरेटी
जिला संयोजक
जनजाति सुरक्षा मंच
जिला - कोरिया