लखनऊ।समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है, जिसे लेकर मैनपुरी की सांसद मा श्रीमती डिम्पल यादव व पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव मुख्य अतिथि के रूप मे आज मैनपुरी की विधानसभा करहल मे संविधान बचाव ज़न जागरण रैली एव साइकिल यात्रा का समापन समरोह मे शिरकत की वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप मे समाजवादी अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने ज़नसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार उपचुनाव मे समाजवादी पार्टी प्रदेश की सारी की सारी सीटे जितने जा रही है ! भाजपा सरकार संविधान को अंदर ही अंदर खत्म कर रही है आज PDA के लोगों को समझना चाहिए की भाजपा एसी, एसटी, ओबीसी के लोगों के संविधानिक अधिकारों पर डाका डाल रही है ! श्री भारती ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव मे भाजपा के लगभग एक दर्जन नेताओ ने खुला चैलेंज दिया कि जिस दिन 400 सीटें जीतने के बाद बाबा साहब अम्बेडकर के बनाये हुए संविधान को ही खत्म करने की बाते अपने चुनावी मंचों से बोलते थे ! लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता ने भाजपा आरएसएस के नेताओ को ऐसा सबक सिखाया की अब बाबा साहब अम्बेडकर के संविधान की माला जप ने लगे लेकिन इस बार उपचुनाव और 2027 के विधान सभा चुनाव मे भाजपा आरएसएस के बहकावे मे PDA की जनता आने वालीं नहीं है ! यह जानकारी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव राम बाबू सुदर्शन ने दी।