राजनीति

राजस्व विभाग की लापरवाही के चलते ग्रामसभा की सुरक्षित भूमियों पर होरहे अवैध कब्ज़े राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद जिला हेड रिपोर्टर फतेहपुर एहतेशाम खान की रिपोर्ट

राजस्व विभाग की लापरवाही के चलते ग्रामसभा की सुरक्षित भूमियों पर होरहे अवैध कब्ज़े

राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद जिला हेड रिपोर्टर फतेहपुर एहतेशाम खान की रिपोर्ट



ग्रामीणों की शिकायतो के बाद भी नहीं जागा राजस्वा विभाग पाश्चर ,खाद गड्डा, खलिहान, तालाब, व आम रास्ता की भूमियों में बेखौफ होकर कर लिया गया अवैध निर्माण मीसा, बहरामपुर, हसवा, छीतमपुर, रसूलपुर भभैचा समेत कई गांव में पाश्चर ,खाद गड्डा, खलिहान, तालाब, समेत भूमियों पर अवैध कब्ज़ा करते ही होगया निर्माण हल्का लेखपाल से साठ गाठ कर निर्माण करने के लग रहे आरोप निर्माण ध्वस्ती करण, कब्ज़ा बेदखली व 28000 जुर्माना होने के आदेश जारी होने के बाद भी मीसा गांव के खलिहान की भूमि से नहीं हटा गया अवैध कब्ज़ा कब्जा मुक्त कराने के नामपर हल्का लेखपाल लेनदेन कर, मामले को टालने मटोल कर विभाग को कर रहा हैं गुमराह थाना दिवस तहसील दिवस मे ग्रामीणों के बार बार शिकायती पत्र देने के बाद राजस्व विभाग नहीं ले रहा मामले को संज्ञान थाना दिवस मे शिकायत लेकर पहुंचने ग्रामीणों पर ही उलट भड़के राजस्व अधिकारी फतेहपुर जहाँ एक प्रदेश की योगी सरकार अभियान चलाकर सरकारी भूमियो को कब्ज़ा मुक्त करने मे लगी है वही दूसरी ओर कुछ राजस्व विभाग के कर्मी योगी सरकार की मेहनत पर पानी फेरते नजर आरहे है ऐसा ही मामला सदर तहसील के मीसा गावं से देखने को मिला जहाँ ग्रामीणों के बार बार शिकायत करने के बाद भी ग्रामसभा की सुरक्षित भूमियो को कब्ज़ा मुक्त नहीं कराया गया और इसी बात से आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना दिवस पहुंच कर शिकायती पत्र दिया तो वहाँ मौजूद राजस्व अधिकारी उलटा ग्रामीणों पर भड़क उठे और शिकायत लेकर कार्यवाही करने के बजाऐ शिकायत लेकर पहुँचे ग्रामीणों को ही फाटकारने लागे जिसको लेकर ग्रामीणों मे खासी नारजगी देखनो को मिली वही ग्रामीणों ने बताया की सरकार की सुरक्षित भूमियो पर अवैध कब्ज़ा का कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी पशुचार, खलिहान, आम रास्ता बंजर समेत भूमियो पर अवैध कब्ज़ा होने की शिकायत दी गई है लेकिन कार्यवाही शून्य बताई जा रही है वही आपको बता दे की सरकारी सुरक्षित भूमियों पर अवैध कब्जे होने का प्रकारण सिर्फ एक ही ग्राम सभा का नहीं है इसमें हसवा, छितमपुर, रसूलपुर,भभैचा, बहरमपुर, मीसा, कोर्रा सादात,समेत ऐसे कई ग्रामसभा है जहाँ की पचासो बीघा से अधिक सुरक्षित भूमियों जैसे खलिहान, पशुचार, तालाब, आम रास्ता, खाद गड्डा,पर कब्ज़ा कर अवैध निर्माण कर लिया गया और हल्का लेखपाल तमासबीन बन देखते रहे वही देखने वाली बात यहां होंगी के तहसील दिवस व थाना दिवस मे पहुंची शिकायतों को अधिकारी गंभीरता से लेते हुऐ कार्यावाही करते है या थाना दिवस व तहसील दिवस मे पहुंचे शिकायतीपत्र बेमकसद होकर रह जाऐगा और ग्राम सभा की सुरक्षित भूमियों पर इसी तरह अवैध कब्जा कर अवैध निर्माण होते रहेंगे