राजनीति

सवर्ण समाज के कार्यकर्ताओं ने सांसद का फूंका पुतला


जनपद चित्रकूट लालता रोड सवर्ण समाज के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसद विनोद सोनकर का पुतला फूंक कर नाराजगी जाहिर किया सांसद विनोद सोनकर सवर्ण समाज की अवहेलना करते हैं कई बार भाषण के दौरान सवर्ण का अपमानित शब्दों का प्रयोग कर सवर्ण समाज की अवहेलना करते हैं कई बार भाषण के दौरान सवर्ण समाज का अपमान करते नजर आए जैसे घी देत बाभन् नरियाये ऐसे शब्दों का प्रयोग करतेहै नाराज, सवर्ण समाज के कार्यकर्ताओं ने लालता रोड चौराहे में भाजपा सांसद विनोद सोनकर का पुतला फूंका विनोद सोनकर मुर्दाबाद सवर्ण समाज जिंदाबाद के नारे भी लगाए सवर्ण समाज के चित्रकूट प्रभारी संदीप द्विवेदी कुलदीप पांडे और तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे
ब्यूरो रिपोर्ट सुनील पांडे चित्रकूट