राजनीति

हरदोई:-ग्राम प्रधान संपूर्णानंद उर्फ़ पूनम के द्वारा गौवंशो को भेजा गया गौशाला

विकासखंड मल्लावां के ग्राम सभा बांसा के ग्राम प्रधान के द्वारा अपनी जनता को लेकर सदैव ही अच्छे कदम उठाए जाते रहे हैं ग्राम प्रधान ने किसानों की समस्या को देखते हुए अपनी ग्राम सभा में छुट्टा आवारा गौवंशो को बिना हानि पहुंचाएं गौशाला खुजकीपुर गौशाला दौलतयारपुर भेजा गया जिससे कि उनके क्षेत्र में किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई क्योंकि अब उनकी फसल को आवारा पशुओं के द्वारा नाही क्षत-विक्षत किया जाएगा और ना ही गौवंशो को किसी प्रकार की परेशानी उठानी पड़ेगी ग्राम प्रधान संपूर्णानंद उर्फ़ पूनम सिंह ने बताया कि आवारा घूमते पशुओं को जब किसान के खेत में चरने जाते हैं तो खेत के किनारों पर लगे कटीले तारों से उनके शरीर पर काफी छोटे आ जाती हैं जिससे कि कीड़े पड़ जाते हैं और दर्दनाक मौत हो जाती है शासन की मंशा को देखते हुए ग्राम प्रधान के द्वारा यह सराहनीय कदम उठाया गया है!!
ब्यूरो रिपोर्ट आशीष अवस्थी