राजनीति

प्रतापगढ़:-पूरे गणेश संपर्क मार्ग का हुआ भव्य लोकार्पण

राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार संतोष तिवारी


प्रतापगढ़:- आपको बता दें कि एक दिवसीय दौरे पर आए कांग्रेश पार्टी के दिग्गज नेता श्री प्रमोद तिवारी व उनकी सुपुत्री सीएलपी लीडर श्रीमती आराधना मिश्रा विधायक रामपुर खास ने अपने विधानसभा क्षेत्र में सांगीपुर ब्लाक अंतर्गत पूरे गणेश संपर्क मार्ग का लोकार्पण कर ग्राम सभा मंगापुर की जनता को पक्की सड़क की सौगात सौ पी विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने कहा की रामपुर खास के विकास का पहिया कभी रुकने नहीं पाएगा उन्होंने आगे कहा कि रामपुर खास मेरा निर्वाचन क्षेत्र ही नहीं बल्कि मेरा परिवार है यहां की जनता से पिछले तिरालिस वर्षों से मेरा परिवार जैसा रिश्ता है और यहां के परिवारों का हर एक सदस्य मेरा भाई जैसा है श्रीमती आराधना मिश्रा जी ने अपने हृदय का उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे पिताजी द्वारा निरंतर तिरालिस वर्षों से सजाई गई इस फुलवारी के लिए मैं अपना तन मन धनसब कुछ समर्पित कर दूंगी और विकास का क्रम आगे बढ़ाती रहूंगी कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री दिगपाल यादव पूर्व प्रमुख सांगीपुर नेकी व कार्यक्रम का संचालन श्री सुनील कुमार उपाध्याय ने किया इस अवसर पर श्री भगवती प्रसाद तिवारी श्री सुधाकर पांडे श्री अशोक सिंह श्री अशोक धर द्विवेदी श्री राम कृपाल पासी श्री नागेंद्र कुमार शुक्ला रिंकू श्री विकास तिवारी श्री राहुल शुक्ला श्री अमर बेदर्दी वाह भारी संख्या में सम्मानित लोग उपस्थित रहे