राजनीति

वाराणसी :-राष्ट्रीय युवा वाहिनी वाराणसी जिला की बैठक हुई संपन्न

राष्ट्रिय युवा वाहिनी की वाराणसी जिला की बैठक सम्पन्न हुई-काशी ।दिनांक 11/04/2022 दिन शुक्रवार को शाम 5 बजे पाताल पूरी मठ वाराणसी मे जिला अध्यक्ष #राष्ट्रीय युवा वाहिनी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव अधिवक्ता संयोजक कानुनी एवम विधि विषय विभाग वाराणसी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई ।उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्माचार्य प्रमुख एवम् पाताल पुरी मठ के महंत श्री श्री 1008 बालक दास जी महाराज एवम् विशिष्ठ अतिथि राष्ट्रीय युवा वाहिनी के संशापक रास्ट्रीय अध्यक्ष हिन्दु देव प्रकाश शुक्ला जी एवम् राष्ट्रिय संयोजक श्री प्रकाश जी मिश्रा जी मिश्रा थे ।उक्त कार्यक्रम मे वाराणसी सेल टैक्स बार वाराणसी के अध्यक्ष एवम् राष्ट्रीय युवा वाहिनी वाराणसी के वरिस्ठ उपाधक्ष श्री राजीव सिंह सहित वाराणसी जिला के सैकड़ो की संख्या मे सम्मानित व्यापारी सहित साधु सन्त उपस्तीथ थे तथा सभी ने एक साथ मिलकर स्वर से मिलाकर हिदुस्तान को हिन्दु जनजागृति एवम् हिन्दु राष्ट्र बनाने की जोरदार मांग की कार्यक्रम के अन्त मे आये सभी मेहमानो को नाश्ता पानी कराकर सभी को धन्यवाद् दिया गया

सम्पादक हिन्दू देव प्रकाश शुक्ला प्रबंध सम्पादक अभिषेक द्विवेदी 9137026483