खखरेरू नगर पंचायत होने पर कार्यकर्ताओं ने विधायक का किया जोरदार स्वागत
खखरेरू फतेहपुर , कस्बा खखरेरू तथा धाता को नगर पंचायत बनाने पर कार्यकर्ताओं ने विधायक का स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार धाता तथा कस्बा खखरेरू को नगर पंचायत वनाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा विधायक कृष्णा पासवान का पनिहा बाबा नहर पुलिया व रक्षपालपुर में फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा कश्बा खखरेरू के रायल गेस्ट हाउस मे समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने भी बारी बारी से अपने अपने विचार ब्यक्त किये जिसमें उन्होंने बताया कि नगर पंचायत वनाने में क्षेत्र के विधायक कृष्णा पासवान का काफी योगदान रहा है अब पूरे क्षेत्र का चहुंमुखी विकास जैसे नाली खड़ंजा व पानी तथा बिजली का हर घर को लाभ मिलेगा कार्यकर्त्ताओं ने बिधायक कृष्णा पासवान से इस समय हो रही अघोषित बिजली कटौती की समस्या से क्षेत्रवासियो को निजात दिलाने की अपील भी किया तथा वक्ताओं ने कहा कि चेयरमैन भी भाजपा पार्टी का होना चाहिए जिससे क्षेत्र का चहुंमुखी बिकाश हो सके यह तभी संभव है जब चेयर मैन भाजपा पार्टी का होगा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शुभम सिंह ठाकुर ने किया है इस मौके पर विधायक कृष्णा पासवान हसवा ब्लाक प्रमुख विकास पासवान अनिल पटेल शुभम सिंह ठाकुर रीतू सिंह पटेल महेंद्र सिंह कोमल मोदनवाल भाजपा नेता नीरज मिश्रा सहित लगभग सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे
रिपोर्ट जीतू शुक्ला