राजनीति

थाना कोतवाली देहात में तिरंगा यात्रा रैली का आयोजन किया गया

थाना कोतवाली देहात में तिरंगा यात्रा रैली का आयोजन किया गया
राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार पत्र से
जिला प्रभारी मुकेश कुमार सैनी की रिपोर्ट
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद बिजनौर के थाना कोतवाली देहात में सीओ नगीना सुमित शुक्ला व थाना प्रभारी हरीश चंद्र जोशी के नेतृत्व में आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के अमृत महोत्सव पर तिरंगा यात्रा निकाली गयी इस दौरान व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अरविंद विश्नोई व चौधरी वीरपाल सिंह एवं स्थानीय व्यापार संगठन के लोगों ने भाग लिया तिरंगा यात्रा मेन बाजार से होते हुए कस्बे सहित नजीबाबाद रोड नहटौर रोड से घूम कर थाने में पहुचने के बाद राष्ट्रीय गान के बाद यात्रा का समापन हुआ आजादी के मतवालों को याद करते हुए भारत माता के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया सभी लोग अपने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लिए हुए थे इस दौरान कोतवाली देहात थाना प्रभारी हरीश चंद्र जोशी ने अपने क्षेत्र वासियों से अपील की है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए हैं कि हर किसी के घर की छत पर तिरंगा लहराया जाए तथा किसी भी तरह की कोई अफवाहों पर ध्यान ना दें अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह की अफवाह फेलाता है तो उसकी सूचना थाने को अवगत कराएं