राजनीति

झांसी की महिलाओं के क्या हैं चुनावी मुद्दे, मोदी और योगी सरकार को लेकर कही ये बात

चाय पर चर्चा और युवाओं से बातचीत के बाद चुनावी रथ 'सत्ता का संग्राम' देश की आधी आबादी के बीच झांसी पहुंचा। यहां के महारानी लक्ष्मीबाई पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं और छात्राओं ने खुलकर चुनावी मुद्दों पर चर्चा की।
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनावी रथ 'सत्ता का संग्राम' देश की आधी आबादी के बीच झांसी पहुंचा। इस दौरान यहां कि महिलाओं और छात्राओं ने विकास, शिक्षा, महिला सुरक्षा और साफ सफाई के मुद्दों पर खुलकर बात की। इस दौरान कुछ महिलाओं ने वर्तमान सरकार के कामकाज की तारीफ की तो कुछ ने कमियां गिनाई।
सीमा राजपूत ने कहा कि झांसी में पहले से काफी विकास हुआ है लेकिन थोड़ी बहुत गंदगी की समस्या है। लड़कियों के लिए भी काफी सुविधाएं उपलब्धि हुई हैं। पहले से सड़कें भी बेहतर हो गई हैं। क्या सुरक्षा के लिहाज से यहां लड़कियां छह बजे के बाद नहीं निकल सकती हैं? इस सवाल के जवाब में राधिका गुप्ता ने कहा कि ऐसी कोई पाबंदी नहीं है कि छह बजे के बाद नहीं निकल सकते हैं। दिव्य लता अग्रवाल ने बेटियों की शिक्षा का मुद्दा उठाया और कहा बेटियों की शिक्षा के ऊपर सरकार को ध्यान देना चाहिए।

सुनिता कुशवाहा ने कहा कि विद्यालयों में 50 फीसदी ही व्यवस्था सही है और बाकी पर काम चल रहा है।