राजनीति

लखनऊ:-हिन्दू नव वर्ष विक्रम संवत कार्यक्रम आयोजित

हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत कार्यक्रम आयोजित

स्थानीय सम्पादक आर एल पाण्डेय
लखनऊ। राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौप्रकोष्ठ टीम के द्वारा रसूलपुर पाठक मार्केट फिरोजाबाद मे सम्पन्न हुआ l हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत कार्यक्रम आयोजित किया गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में हिंदूवादी पंडित ह्रदेश शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष गौप्रकोष्ठ व अध्यक्षता संचालन हिंदू बिपिन विथेरिय द्वारा किया गया l हिंदूवादी पंडित ह्रदेशशर्मा ने अपने संबोधन में कहाकि सनातन धर्म हिंदुओं का नया साल चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन यानी गुड पड़वा पर हर साल विक्रम संवत के अनुसार चैत्र शुक्ल पक्ष शुक्ल प्रतिपदा से आरंभ होता है l और इस दिन हर परिवार अपने बच्चों के साथ हर्षोल्लास के साथ हिंदू नववर्ष मनाएं l और अपने घरों के छत पर एक भगवा ध्वज लगाएं,रंगोली बनाएं, और मस्तक पर टीका लगाएं, हाथ में कलावा बांधे lऔर संध्याकाल को दीप प्रज्वलित कर हिंदू नव वर्ष में हिंदू सनातन धर्म प्रेमियों को जानकारी दे l हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत की इसी दिन शुरुवात हुई l इसी दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी l भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का राज्याभिषेक आज के दिन ही अयोध्या में हुआ था l सम्राट विक्रमादित्य ने इसी दिन राज स्थापित किया और इन्हीं के नाम पर विक्रम संवत का पहला दिन प्रारंभ होता है l कार्यक्रम में सभी हिंदू धर्म प्रेमियों के माथे पर टीका व हाथ में कलावा बांधा गया l और अपने अपने घरों पर भगवा ध्वज लगाने की अपील की गई l 151 हनुमान चालीसा व बूंदी प्रसाद वितरण किया गया एवं नवनियुक्त पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया l मनोनीत पदाधिकारी हिंदू सतीश बाबा चक को आगरा मंडल अध्यक्ष सभी की सहमति से बनाया गया l और संगठन द्वारा उनसे अपेक्षा की गई कि वह सनातन धर्म को बढ़ाने व गौ माता की रक्षा करने वालों को एकजुट करने का काम करेंगे l संचालन कर्ता विपिन विथेरिया ने सभी का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद ज्ञापित किया l मौजूद राहुल गर्ग, हिमांशु गर्ग,अभय पाठक, राजकुमार राठौर,सतीश बाबा,रामचंद्र खटीक, रामु राठौर, सत्येंद्र शर्मा, कृपाल श्याम सिंह,नेपाल राठौर, राकेश चक,राजू चक, कृष्णा गर्ग, जोली राठौर सीटू चक, वीरेंद्र राठौर नरेश संखवार शेखर दिनेश जैन सतीश हलवाई रमेश चक विश्णू आदि लोग उपस्थिति रहे।