फतेहपुर अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आह्वान पर मंहगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना व आवश्यक वस्तुओं पर जी एस टी के खिलाफ राष्ट्र व्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत जिला व शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा धरना प्रदर्शन व गिरफ्तारी दी गई।
धरने की अगुवाई करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश पांडेय ने बताया कि मंहगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना व आवश्यक वस्तुओं पर जी एस टी हटाने को लेकर यह आंदोलन किया गया है।
नहर कालोनी में धरना व प्रर्दशन कर रहे कांग्रेसियों ने गिरफ्तारी भी दी। प्रर्दशनरत कांग्रेसी भाजपा द्वारा दमनकारी रवैए की ख़िलाफत कर रहे थे। प्रर्दशन के दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई ।
आज के प्रर्दशन में शहर अध्यक्ष मोहसिन खान सुधाकर अवस्थी, संतोष कुमारी शुक्ला, राजीव लोचन निशाद शिवाकांत तिवारी, हेमलता पटेल,राजन तिवारी उदित अवस्थी, चंद्र प्रकाश लोधी ओमप्रकाश गिहार विनय द्विवेदी इशरत खान आदि उपस्थित रहे