राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार
रीवा- जिले के नगर परिषद त्योंथर अपने एक्शन मूड में दिखने लगा है। जहां नगर में चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ था वहीं पर गंदगी रूपी जंग को छुड़ाने का प्रयास जारी हो चुका है बस स्टैंड मेन बाजार में सफाई का कार्यक्रम बड़ी तेजी के साथ होता हुआ दिखाई दे रहा है। यदि यह गति बनी रहे तो नगर परिषद अपने आप साफ और स्वच्छ दिखने लगेगी नगर परिषद के लोगों में उल्लास दिखाई दे रहा है और लोगों में परिषद के गठन के बाद एक आशा की किरण की उम्मीद जगी है देखने वाली बात यह होगी कि यह कार्य निरंतर जारी रहेगा या नहीं। बरसात का समय है नालियां ब्लॉक हैं नगर परिषद सफाई पर ध्यान देना शुरू कर दिया है पूर्व में नव निर्वाचित उपाध्यक्ष द्वारा चैनल के माध्यम से यह जानकारी दी गई थी कि बहुत जल्द नगर परिषद की सड़कें और नालियां चुस्त और दुरुस्त मिलेंगे जिसकी बानगी देखने को मिलने लगी है देखने वाली बात यह होगी कि वार्ड क्रमांक 5 एवं सा्त में निर्माणाधीन नाली जो गुणवत्ता विहीन बनाई जा रही है नगर परिषद उस पर क्या एक्शन लेगी एवं मेन बाजार बस स्टैंड से रावड़ा मैदान की ओर बन रही गुणवत्ता विहीन नाली की जांच सीएमओ द्वारा कब की जाएगी? यह तो देखने वाली बात होगी। परंतु आज तक इन नालियों की जांच करने हेतु सीएमओ महोदय ग्राउडपर नहीं पहुंचे हैं वो कब आते हैं और कब निष्पक्ष जांच होगी। ठेकेदार द्वारा कराए जा रहे कार्य गुणवत्ता विहीन हैं यह तो वक्त ही तय करेगा कि नालियां कब चुस्त और दुरुस्त होंगी।
तहसील ब्यूरो चीफ कमलेश शुक्ला की स्पेशल रिपोर्ट