ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय
लखनऊ। तुर्की के इस्तांबुल में आयोजित चार दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय खाद्य प्रदर्शनी "वर्ल्ड फूड इस्तांबुल" के तीसरे दिन उत्तर प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने तुर्की के किसानों के खेतों का भ्रमण किया। उन्होंने देखा कि तुर्की के पर्वतीय क्षेत्रों में अंगूर, टमाटर जैसी उन्नत किस्म की फसलों की अधिक पैदावार हो रही है। इसके आधार पर उन्होंने उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में भी इस प्रकार की औद्यानिक फसलों की अधिक पैदावार की संभावनाएं जताईं।
उन्होंने कहा कि तुर्की में जिस प्रकार आधुनिक खेती और उन्नत तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है, उसी प्रकार उत्तर प्रदेश सरकार भी किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। उद्यान विभाग किसानों को योजनाओं में अनुदान और तकनीकी सहयोग के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रहा है, ताकि प्रदेश में भी औद्यानिक खेती को प्रोत्साहन मिल सके। सरकार की योजनाओं के तहत बुंदेलखंड के किसानों को विशेष रूप से औद्यानिक फसलों की खेती में सहयोग मिलेगा, जिससे उनकी आय में वृद्धि की जा सकेगी।