राजनीति

चित्रकूट :-तालाब के सुंदरीकरण को लेकर दिया मंत्री को पत्र



चित्रकूट: अटल जनशक्ति संगठन के जिलाध्यक्ष अन्नू मिश्र ने शुक्रवार को जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने रामनगर ब्लाक की ग्राम पंचायत रगौली के जजावल तालाब की खुदाई और सुंदरीकरण कराने के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
अन्नू मिश्र ने बताया कि जजावल तालाब का रकबा दस बीघे का है। इस तालाब से पूरे गांव के साथ आसपास के अन्य गांवों के लोगों का काम चलता है। अन्ना गोवंशों के लिए जल की व्यवस्था भी होती है। यहीं पर जजावल माता का मंदिर होने के कारण लोग इसी तालाब में स्नान करने के बाद जलाभिषेक भी करते हैं। ऐसे में यह तालाब और मंदिर लोगों की श्रद्धा का केंद्र भी है। समिति ने जलशक्ति मंत्री से तालाब की खुदाई और इलाके का सुंदरीकरण कराने का अनुरोध किया है।
रिपोर्ट सुनील पाण्डेय