राजनीति

Hardoi :- सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक पटेल के द्वारा किया गया फ्री राशन वितरण

विकासखंड माधौगंज की ग्राम सभा कुरसठ बुजुर्ग देहात के मजरा मिर्जागंज निवासी समाजसेवी अभिषेक पटेल के द्वारा संपूर्ण ग्राम सभा में फ्री राशन वितरण कराया गया जिसमें आटा ,चावल, चीनी, तेल, नमक आदि सामान वितरण हुआ लोगों की समस्याओं को देखते हुए अभिषेक पटेल ने यह कदम उठाया! राशन सामग्री पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली!समाजसेवी अभिषेक पटेल अपनी जनता के हर सुख, दुख में साथ रहते हैं समय-समय पर मुफ्त दवा वितरण का कार्य करते रहते हैं फ्री एंबुलेंस सेवा भी जनता को मुहैया कराते हैं आज के समय में ऐसे समाजसेवियों की अति आवश्यकता है! इस मौके पर देवेश पटेल ,कुशाग्र पटेल, अभिषेक पटेल ,गोपाल पटेल, रोहित श्रीवास्तव ,विनीत कुमार द्विवेदी, आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे!
राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद न्यूज जिला ब्यूरो चीफ आशीष अवस्थी हरदोई