ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सूचना का अधिकार विभाग (आरटीआई) के प्रदेश पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक विभाग के चेयरमैन पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन विभाग के उपाध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव ने किया।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा पिछले एक माह में मांगी गई जन सूचना की रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया। साथ ही मंडल वार कार्यशाला पर चर्चा हुई। बैठक में जोन, मण्डल एवं जिला स्तर पर प्रभारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसमें विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव, अमित उठवाल, कु0 रफत अली खान, अरुण सोनी, हाजी मुगीस जिलानी एवं महेन्द्र श्रीवास्तव को जोनल प्रभारी नियुक्त किया गया एवं विभाग के महासचिवों को मण्डल वार तथा सचिवों को जिलावार प्रभार का उत्तर दायित्व सौंपा गया।
बैठक में विभाग के महासचिव संगठन प्रभारी सीमा देबनाथ एवं उपाध्यक्ष रामानंद राजपूत, अजय भाटी, मनोज कुमार शुक्ला, प्रदेश सचिव कीर्ति प्रकाश शुक्ला, ओमप्रकाश, निर्मला सिंह यादव, देशराज सिंह, इश्तियाक अली, विनोद कुमार भारती, मंसूर अली सलमानी, सैय्यद मकसूद अब्बास रिजवी, राहुल अरोरा, अमित पंडित, राजेश त्रिपाठी, शिव प्रताप सिंह, रिफाकत चौधरी, महेन्द्र पाल सिंह लोधी, पुनीत भाटी, राजेश कुमार, अमरनाथ वाल्मीकि, राजेन्द्र कुमार मौर्या सहित विभाग के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।