राजनीति

फतेहपुर:-शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर



राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार
एहतेशाम खान



युवा पीढ़ी के मध्य केंद्रीय मंत्री श्री कौशल किशोर जी द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के अंतर्गत आज जनपद फतेहपुर के बिलंदा स्थिति ओ पी यादव इंटर कॉलेज में सांसद प्रतिनिधि/जनपद प्रभारी नशा मुक्त समाज आंदोलन श्री अंशू सिंह सेंगर जी की अध्यक्षता में शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्रों के मध्य निरंतर इस प्रेरणादायक पहल को चलायमान रखने के लिए शिक्षकों का सम्मान किया गया। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर अंत में सभी छात्रों को नशे के सेवन से दूर रहने का संकल्प कराते हुए गुरु दक्षिणा के रूप में छात्रों से नशे से आजीवन दूर रहने का संकल्प लिए गया। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक अवधेश यादव जी, शिक्षक अखिलेश कुमार श्रीवास्तव राम स्वरूप मौर्य गोलू सिंह जी, पंकज राजपूत जी, राजीव श्रीवास्तव जी, गौरव सैनी जी विशाल श्रीवास्तव जी, के पी सिंह जी, , विमल राजपूत ,योगी राजपूत, मुलायम सिंह यादव चंद्रप्रकाश शिवकुमार योगेंद्र सिंह मारूफ जी दीपिका रूबी चंचल मिश्रा रानी यादव कृति अजय राजपूत ,शानू शुक्ला जी एवं अन्य लोग भी उपस्थित रहे।