राजनीति

Fatehpur :-जय श्रीराम के जयकारों से गूंजा धाता कस्बा रामनवमी पर निकली भव्य शोभायात्रा

धाता/फतेहपुर
राम जी की निकली सवारी, राम जी की लीला है न्यारी-न्यारी' व अन्य भजनों के साथ भक्तों ने श्री राम नवमी पर धाता सोनारी रोड़ से निकाली गई भव्य शोभायात्रा का फूलों की वर्षा के साथ स्वागत किया। रामनवमी व्यापार मंडल धाता की ओर से निकाली गई भव्य शोभायात्रा में सुंदर झांकियां लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। लोगों ने सुंदर झांकियों के दर्शन करके प्रभु की आराधना की जगह-जगह पर पुष्प वर्षा के साथ शोभायात्रा का स्वागत किया गया। शोभायात्रा सोनारी रोड़ से चलकर सूर्यकुण्ड पक्का तालाब से दीप नारायण तिराहा से होती हुई धाता बाईपास में समाप्त हुई। मुख्य रूप से मुख्य अतिथि कृष्णा पासवान विधायक खागा,विकास पासवान हसवा ब्लॉक प्रमुख,वरिष्ठ व्यापार मंडल अध्यक्ष भानु प्रताप केसरवानी,युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवम केशरवानी,धीरेंद्र केसरवानी,बीरेंद्र केसरवानी,गब्बर केसरवानी, उत्कर्ष जयसवाल, नितिन सिंह,सतेंद्र सिंह,रामनारायण शुक्ला,दया सागर द्विवेदी,वशिष्ठ नारायण ओझा,लिटिल शुक्ला,देवेश त्रिपाठी,राज केशरी, अट्टू केसरवानी,अभय राज मिश्रा,नारायण शुक्ला आदि लोग जुलूस में शामिल हुए ।

रिपोर्ट अभिषेक द्विवेदी