राजनीति

राजस्थान. के जालौर जिले में शिक्षक द्वारा पीटने से इलाज के दौरान हुई मौत

राजस्थान. के जालौर जिले में
शिक्षक द्वारा पीटने से इलाज के दौरान हुई मौत, गो.ग.पा.के समस्त संगठन द्वारा जिला कोरिया कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद
महेंद्र शुक्ला जिला ब्यूरो कोरिया
कोरिया। 25/08/2022 को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कोरिया द्वारा राजस्थान के जालौर जिले के सरस्वती शिशु मंदिर में पदस्थ शिक्षक छैला सिंह के द्वारा कक्षा 3 री के छात्र इंद्र कुमार मेघवाल ने मटके का पानी को अपने हाथों से निकालकर पी लेने से नाराज शिक्षक ने छात्र को बेरहमी पीटा, जिसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई!जिसका विरोध और न्याय दिलाने एवं दोषी को फांसी और मौत की सजा हो, मांग को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कोरिया, सर्व अंबेडकर विचार मंच, सर्व आदिवासी सामाज कोरिया,अजाक्स कोरिया द्वारा महामहिम राष्ट्रपति, मा.राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुसचित जाति आयोग, मा.मुख्यमंत्री राजस्थान महो.के नाम प्रेमाबाग बैकुण्ठपुर से कलेक्टर कार्यालय तक वाहन रैली के माध्यम से कलेक्टर कोरिया को ज्ञापन सौंपा गया!मुख्य अतिथि इंजी.संजय सिंह कमरो प्रदेश अध्यक्ष गोंगपा छ. ग.जी रहे,कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि डी.एल.भास्कर जी,संजय कुर्रे जी सर्व अंबेडकर विचार मंच, .शरण सिंह जी सर्व आदिवासी सामाज कोरिय, केवल सिंह मरकाम जिलाध्यक्ष गोंगपा कोरिया एवं हजारों की संख्या में कार्यकर्ता-पदाधिकरियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ!