श्री भूत नाथ मौनी स्वामी आश्रम में सवर्ण एकता महाकुंभ का कार्यक्रम संपन्न हुआ , सवर्णों के प्रति लड़ते रहें हैं लड़ते रहेंगे सवर्ण आर्मी चीफ सर्वेश पांडेय ने की कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा
पूरा मामला सवर्ण एकता महाकुंभ का आयोजन 10 /4/2022 दिन रविवार को श्री भूत नाथ मौनी स्वामी आश्रम लौगावा कुम्हियावां कौशांबी में सवर्णों के प्रति सनातन संस्कृति का अस्तित्व बचाने के लिए हमेशा सवर्ण ही समाज को जागरुक करते रहें हैं और आगे भी करते रहेंगे सवर्ण आर्मी चीफ सर्वेश पांडेय जी ने यह भी कहा कि हम सवर्ण समाज के लिए हमेशा अग्रसर रहेंगे बता दें इस आयोजन में हजारों की संख्या में जन सैलाव जिसमें ब्राह्मण क्षत्रिय तथा वैश्य समाज के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए और अपने समाज को जागरुक करने का एक मंच से संकल्प लिया वा आरक्षण के प्रति कड़ी आवाज उठाई और उन्होंने बताया कि जो आदि काल से ही ब्राह्मण वर्ग पूरे समाज का नेतृत्व करता रहा है उसको बहुत ही हेय दृष्टि से देखा जाता है और सवर्ण वर्ग का स्वाभिमान और अस्तित्व के खतरे को लेकर के विचार व्यक्त किए
जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष सवर्ण आर्मी चीफ सर्वेश पांडेय मुख्य अतिथि व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोपाल जी पांडेय एडवोकेट, दिनेश सिंह जिला पंचायत सदस्य , दीप नारायण त्रिपाठी पूर्व प्रधान संघ कौशांबी , ओम नारायण त्रिपाठी व रामाभिलाष तिवारी प्रबंधक विराट पब्लिक स्कूल, कार्यक्रम संयोजक आचार्य अनुज शुक्ल,
कार्यक्रम प्रभारी अनुज मिश्र
मंच संचालन ललित चौबे वा नागेंद्र तिवारी के द्वारा संपन्न किया गया समस्त कार्यकर्ता गंणो के सहयोग से संपन्न हुआ
रिपोर्ट सुनील कुमार पाण्डेय चित्रकूट जिला ब्यूरो चीफ
हिंदी दैनिक साप्ताहिक मासिक पत्रिका राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद न्यूज चैनल सम्पादक हिन्दू देव प्रकाश शुक्ला प्रबंध सम्पादक अभिषेक द्विवेदी
9137026483