राजनीति

लोकल ट्रेन चिरमिरी अनूपपुर स्टॉपेज चिरमिरी, बिजुरी, कोतमा मनेंद्रगढ़ में स्टॉपेज क्यों नहीं

राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद
महेन्द्र शुक्ला कोरिया ब्यूरो

कोरिया ।मनेंद्रगढ़ मैं दिनांक 25/7/2022 रेलवे स्टेशन से ट्रेन होकर गुजर रही है। मनेंद्रगढ़ के नगरवासी लोकल ट्रेन से यात्रा क्यों नहीं कर पा रहे हैं इस सवाल का जवाब यात्रीगण रेल प्रशासन से जानना चाहती है। मनेंद्रगढ़ से ट्रेन में यात्रा करने वालों के साथ रेल प्रशासन ऐसा क्यों कर रहा है। यह बात नगर की जनता रेल प्रशासन से पूछ रही है। ट्रेन में यात्रा करने के लिए यात्रीगण है परेशान यहां मनेंद्रगढ़ से अनूपपुर अगर बस में जा रहे हैं।₹100/ किराया देना पढ़ रहा है। केंद्र की सरकार रेल मंत्री इस बात का जवाब दें मनेंद्रगढ़ में लोकल ट्रेन यात्रियों को कब मिलेगी मनेंद्रगढ़ में अगर ट्रेन नहीं रुक रही है चिरमिरी बिजुरी, कोतमा, अनूपपुर ट्रेन बंद कर देना चाहिए। वजह कुछ भी नहीं है। गरीब आदमी इसमें बिना वजह आपसी नेता गुटबाजी के वजह से ट्रेन सफर नहीं कर पा रहा है। रेल प्रशासन से अनुरोध है जल्द से जल्द मनेंद्रगढ़ मैं स्टॉपेज करके मनेंद्रगढ़ नगर वासियों भी ट्रेन सुविधा उपलब्ध कराई जाए।