राजनीति

Fatehpur:-निकाय चुनाव जीत फतेहपुर जनपद में इतिहास रचेगी भाजपा,, संदीप सिंह



एहतेशाम खान
जिला भाजपा कार्यालय में निकाय चुनाव की तैयारी बैठक में प्रभारी के रूप में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह पहुंचे ,जिनका जिलाध्यक्ष की अगुवाई में पार्टी के समर्थकों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया, बैठक में सम्बोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा आगामी नगर निकाय चुनाव में भाजपा अपनी सेवादायी पद्धति व जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ साथ आप समस्त कार्यकर्ताओं की ताकत से चुनाव फतह करेगी, उन्होंने कहा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश में मुख्यमंत्री आदरणीय योगी जी द्वारा अनेकानेक ऐसे कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिनसे जन जन लाभान्वित हो रहे हैं, जिला प्रभारी श्री रामकिशोर साहू जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में अपना योगदान देकर उन लोगों के नाम बढवाना चाहिए जो निश्चित आयु पूर्ण कर चुके हैं, जिलाध्यक्ष श्री आशीष मिश्रा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें आज से ही चुनाव कैसे जीतें इसका बारीकी से अध्ययन करना चाहिए , पार्टी द्वारा दिये गये दिशानिर्देशों पर चलकर नगर निकाय चुनावों में हम आसानी से जीत दर्ज करा सकते हैं, श्री मिश्र द्वारा उपस्थित संगठन के सभी सम्मानित जनों का आभार व्यक्त किया। बैठक में मुख्य रूप से कृष्णा पासवान विधायक खागा, राजेन्द्र पटेल विधायक जहानाबाद, विकास गुप्ता विधायक अयाह शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, विक्रम सिंह पूर्व विधायक,शशी शुक्ला अध्यक्ष कोआपरेटिव, देवाशीष पटेल,पुष्पराज पटेल कुलदीप भदौरिया पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज शुक्ला, प्रभुदत्त दीक्षित, प्रमोद द्विवेदी, अन्नू श्रीवास्तव, चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव,उदय लोधी,नीरज सिंह , मीडिया प्रभारी प्रवीण सिंह, सुमित द्विवेदी अर्चना त्रिपाठी, अपर्णा सिंह,विमल गुप्ता सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे