राजनीति

प्रधानमंत्री टी वी मुक्त ग्राम पंचायत की श्रृंखला में ग्राम पंचायत असगरपुर एवं परियल में स्वास्थ्य शिविर आयोजित:डॉ प्रवीण दीक्षित

हरदोई (अंबरीष कुमार सक्सेना)
प्रधानमंत्री टी वी मुक्त ग्राम पंचायत की श्रृंखला में आज ग्राम पंचायत असगरपुर में टी वी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पोर्टेबल एक्स रे मशीन से कुल 64 संभावित टी वी मरीजों के एक्स रे किए गए तथा 64 स्पुटम सैंपल जमा किए गए। गांव वालों द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया। स्वास्थ्य परीक्षण कर 160 लोगों को दवाइयाँ उपलब्ध कराई गईं।
इस शिविर में सी एच सी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रवीण कुमार दीक्षित, डॉ सर्वेश, सर्वेयर अवधेश, ललित, जावेद एवं ए एन एम शिखा आदि ने विशेष योगदान दिया।

इससे पूर्व परियल ग्राम पंचायत में भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा टी वी अलर्ट संस्था के सहयोग से टी वी मुक्त ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।डॉ पवन यादव द्वारा 80 रोगियों को देखा गया तथा उन्हें दवा उपलब्ध कराई गई।
शिविर में पोर्टेबल एक्स रे मशीन से कुल 67 संभावित टी वी मरीजों के एक्स रे किए गए तथा 67 स्पुटम सैंपल जमा किए गए।
यहाँ सी एच सी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रवीण कुमार दीक्षित, डॉ पवन यादव, सर्वेयर अवधेश, रोहित, जावेद एवं ए एन एम सुषमा देवी आदि ने योगदान दिया।