राजनीति

Lucknow:-ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता आचार्य श्री विजय महाराज जी का पूरे भारत में भ्रमण



राष्ट्रीय महासचिव सह एकीकृत ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता आचार्य श्री विजय महाराज जी का पूरे भारत में भ्रमण

प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के राष्ट्रीय महासचिव सह एकीकृत ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता आचार्य श्री विजय जी महराज व पंडित हरवंश दिवेदी (प्रदेश संगठन मंत्री)के मार्गदर्शन मे भारत भ्रमण कार्यक्रम यात्रा मे आदरणीय प्रधानमंत्री जी के उद्देश्य सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के अन्तर्गत विगत दिनो से शक्तिपीठों के दर्शन व धर्म जागरण करते हुए निरन्तर "मां छिन्नमस्तिका ;माँ मुण्डों मुण्डेश्वरी;माँ तारा चंडी होते हुए बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर तीर्थराज प्रयाग,तुलसी नगरी राजापुर चित्रकूटधाम श्री कामतानाथ जी से मां शारदा देवी मैहर के दर्शन करके अपनी मंजिल की ओर कदम बढ़ाया