**खागा**: बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के कार्यकर्ताओं ने पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखियां भेजी हैं। वीरभूमि अमर शहीद दरियाव सिंह की धरती से प्रधानमंत्री को भेजी गई इन राखियों में बुंदेलियो ने रक्षाबंधन के पर्व पर अलग राज्य का तोहफा मांगा है। इसके साथ ही उन्होंने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की बधाई भी दी है।
बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय, जो पहले ही 34 बार अपने खून से पत्र लिखकर पृथक राज्य की मांग कर चुके हैं, ने इन राखियों को प्रधानमंत्री कार्यालय भेजा है। ये राखियां फतेहपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, जालौन, झांसी और छतरपुर जैसे जिलों से भी भेजी गई हैं।
प्रधानमंत्री को भेजी गईं राखियों के साथ पत्र भी लिपटे हुए थे, बुंदेलियो अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है। बुंदेलखंड की छात्राओं और शिक्षिकाओं ने भी प्रधानमंत्री को राखियां भेजकर क्षेत्र का दर्द सुनने की अपील की है। इस कदम से पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग को और अधिक मुखर करने का प्रयास किया गया है।