राजनीति

माधवगंज /हरदोई:- चकरोड को लेकर छठे दिन भी किसानों का धरना जारी

किसानों के अंदर कार्य को लेकर जगी उम्मीद, दबंग व्यक्ति ने हुए कार्य को किया क्षतिग्रस्त, संबंधित अधिकारियों का पुतला फूंकने का कार्य स्थगित
माधौगंज- हरदोई/ विकासखंड माधौगंज कुरसठ से महाराजगंज चकरोड को लेकर आज छठे दिन भी धरना जारी है किसानों ने पत्रकारों को बताया कि आज छठवें दिन संबंधित अधिकारियों के आदेशानुसार कुरसठ बुजुर्ग देहात कुरसठ खुर्द देहात दोनों प्रधानों को यह कार्य करने के लिए बतलाया गया था जिस के संबंध में कुरसठ बुजुर्ग देहात ग्राम प्रधान के द्वारा चकरोड में कार्य प्रारंभ किया गया था जिसमें एक दबंग किस्म (रामप्रकाश द्विवेदी) का व्यक्ति पहुंचकर चकरोड को अस्त-व्यस्त करने का कार्य करने लगा जिसके प्रत्युत्तर में किसानों व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मानसिंह ने संबंधित अधिकारियों को सूचित किया किसानों की मेहनत पर पानी फेरने का काम एक दबंग के द्वारा किया गया! किसानों ने बताया कि जब तक चकरोड़ का कार्य सुचारू रूप से प्रारंभ नहीं हो जाएगा तब तक यह कार्य धरना चलता रहेगा
रिपोर्ट आशीष अवस्थी